Madhya Pradesh News: मंदिर की जमीन पर लोगों ने किया था अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Madhya Pradesh News: ग्राम चक उभराशी में मंदिर की जमीन पर लोगों ने घर बना कर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसपर न्यायालय के आदेश पर दल बल के साथ प्रशासन ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू की।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डबरा से बड़ी खबर सामने आई है। न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर मंदिर की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस को महिलाओं का विरोध भी झेलना पढ़ा। यहां 35 लाख से अधिक कीमत की मंदिर से जुड़ी भूमि पर घर बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था।
मामला गिजोर्रा थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम चक उभराशी में मंदिर की जमीन पर लोगों ने घर बना कर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसपर न्यायालय के आदेश पर दल बल के साथ प्रशासन ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। पिछोर नायाब तहसीलदार अनिल नरवरिया के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से निर्माण किए गए घरों को तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया।
बतादें कि, 35 लाख से अधिक कीमत की मंदिर से जुड़ी भूमि पर लोगों ने घर बनाकर कब्जा कर रखा था। जिसपर कई बार उन्हें नोटिस कर घर खाली करने के लिए कहा गया। वहीं आज इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन को महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा।