Sun. Jul 27th, 2025

Madhya Pradesh News: सोता रहा नर्सिंग स्टाफ, अस्पताल के फर्श पर प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या है मामला

Madhya Pradesh News: कड़कड़ाती सर्दी के बीच अस्पताल परिसर के फर्श पर एक प्रसूता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। वहीं नर्सिंग स्टाफ सोते ही रहा। डॉक्टरों के कान में जू तक नहीं रेंगी।

Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कड़कड़ाती सर्दी के बीच अस्पताल परिसर के फर्श पर एक प्रसूता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। वहीं नर्सिंग स्टाफ सोते ही रहा। डॉक्टरों के कान में जू तक नहीं रेंगी। यह पूरा मामला जिला अस्पताल का है।

शिवपुरी के जिला हॉस्पिटल में रात करीब 1:30 बजे कड़कड़ाती ठंड के बीच अस्पताल परिसर की फर्श पर एक प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया। इस दौरान प्रसूता के साथ आई महिलाओं ने ही प्रसव में सहयोग किया, लेकिन जिला अस्पताल में जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ मदद करने मौके पर नहीं पहुंचा।

प्रसूता की डिलीवरी होने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को नर्सिंग स्टाफ ने वार्ड में भर्ती कराया। प्रसूता रजनदेवी जाटव सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरगार गांव की रहने वाली बताई जा रही है। जिसे प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इस घटना की खास बात यह रही कि प्रसूता की डिलीवरी फर्श पर कराई गई और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।

 

About The Author