Madhya Pradesh News: नए मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर मोहन यादव ने कहा – “आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा”
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/yadav-1-1024x576.jpeg)
Madhya Pradesh News: मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है…
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में CM फेस को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। BJP ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। यानी अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। पर्यवेक्षकों ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम की घोषणा की।
सीएम बनने के बाद मध्य प्रदेश के मनोनीत नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है… आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा।”
बता दें कि सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल पहुंचे और जिसके बाद कोर ग्रुप के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षकगण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक में मौजूद रहे। जिसके बाद विधायकों के साथ बैठक हुई और सीएम के नाम पर मंथन हुआ। विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान हुआ।