Madhya Pradesh News: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत, परिवार वालों ने शव रख सड़क पर किया प्रदर्शन

Madhya Pradesh News: पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे। जहां उन्होंने मांगों को लेकर सागर-बीना मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
Madhya Pradesh News: सागर के मकरोनिया इलाके में निजी अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुई मजदूर की मौत मामले में मृतक के परिवार वालों ने सागर-बीना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे। जहां उन्होंने मांगों को लेकर सागर-बीना मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की।
दरअसल, मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल में गुरुवार शाम ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ग्राम अमावनी निवासी रूपेंद्र कोरी की मौत हो गई थी। हादसे में मृतक के सिर के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को शव सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सागर खुरई रोड पर कृषि उपज मंडी के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की। वहीं परिवार वाले 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े है। उनका कहना है कि, मौत के बाद उसके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी के सिर से अभिभावक का साया उठ गया। इस परिवार को चलाने के लिए सिर्फ रूपेंद्र ही था। ऐसे में परिजनों का कहना है कि, राय अस्पताल उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि, पति को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने 15 हजार रुपए दे।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को कहा कि, संबल योजना के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही राय हॉस्पिटल से परिवार वालों को दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।