Fri. Oct 17th, 2025

Madhya Pradesh News: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, दुर्घटना में एक की मौत, 10 घायल

Madhya Pradesh News: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर देशगांव के पास तोरणी फाटा पर ट्रक और बस की टक्कर हुई। घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई तो 10 यात्री घायल हुए। घटना के बाद से ही बस चालक मौके से फरार है।

Madhya Pradesh News: प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला खंडवा का है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर देशगांव के पास तोरणी फाटा पर ट्रक और बस की टक्कर हुई। घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई तो 10 यात्री घायल हुए। घटना के बाद से ही बस चालक मौके से फरार है। वहीं सभी यात्रियों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बस महाराष्ट्र से इंदौर जा रही थी तभी ये हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देशगांव के पास तोरणी फाटा पर हुआ। महाराष्ट्र की तरफ से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मरने वाले यात्री की पहचान बब्बन निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

घटना को लेकर यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में धुत था, इतना ही नहीं वह शराब पीते हुए गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने उसे टोका तो ड्राइवर ने बोला- चिंता मत करो, मेरी रोज की आदत है… आप सभी को इंदौर तो पहुंचा दूंगा।

About The Author