Madhya Pradesh News: पिता के बर्थडे का केक काटने पर बेटे पर हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh News: वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी बेटे अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई की है तो वहीं उसके पुराने रिकॉर्ड भी खागाले जा रहे हैं।
Madhya Pradesh News: इंदौर में एक सख्श को केक काटना भारी पड़ गया। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सख्श ने केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके वायरल होते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले अखिलेश नामक युवक ने अपने पिता का जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि उसने पिता को केक काटने के लिए धारदार चाकू दिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी बेटे अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई की है तो वहीं उसके पुराने रिकॉर्ड भी खागाले जा रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर डराने धमकाने के चलते कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। इन पर पुलिस और साइबर सेल द्वारा निगरानी बनाए रखने के चलते इस तरह की वीडियो को शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में यह वीडियो भी सामने आया था जिस पर कार्रवाई की गई है। इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक बेटा अपने पिता से ही धारदार हथियार चाकू से के कटवा रहा है और इसमें गाना डालकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।