Madhya Pradesh News: जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Madhya Pradesh News: भिंड जिला अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला और उसके बच्चे की मौत हुई है।
Madhya Pradesh News: भिंड जिला अस्पताल में जज्जा बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते दोनों की मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
गुरुवार को भिंड जिला अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला और उसके बच्चे की मौत हुई है। हंगामे की सूचना पर कलेक्टर और पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाइश दी गई।
वहीं कलेक्टर ने परिजनों की बात सुनने के बाद स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में अनुविभागीय अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। जिला अस्पताल में हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है।