Thu. Dec 4th, 2025

Madhya Pradesh News: EOW ने की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: रूपयो की प्रथम किश्त 20 हजार लेते हुए EOW की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में डीएसपी अजय केथवास सहित डीएसपी अमित बट्टी और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Madhya Pradesh News: मंदसौर में उज्जैन EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी में पदस्थ लेखपाल को 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि लेखापाल हरीश वशिष्ठ ने फरियादी से कॉन्ट्रैक्ट के मासिक वेतन देने के बदले रिश्वत के तौर पर 78 हजार रुपए की मांग की थी।

वहीं रूपयो की प्रथम किश्त 20 हजार लेते हुए EOW की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में डीएसपी अजय केथवास सहित डीएसपी अमित बट्टी और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

 

About The Author