Tue. Jul 22nd, 2025

Madhya Pradesh News: बोलेरो की टक्कर से हवा में उछला ई-रिक्शा, दुर्घटना में दो युवक की मौत

Madhya Pradesh News: ई-रिक्शा और बोलेरो में आमने सामने टक्कर हुई। जिससे ई रिक्शा में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।

Madhya Pradesh News: ई-रिक्शा और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर होने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये घटना मुरैना जिले के कैलारस एमएस रोड स्थित ढूंढी पूरा की है। जहां ई-रिक्शा और बोलेरो में आमने सामने टक्कर हुई। जिससे ई रिक्शा में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बतादें कि, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया। चालक को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया। जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला।

About The Author