Mon. Sep 15th, 2025

Madhya Pradesh News: CM हेल्प लाइन में शिकायत करने पर आरक्षक ने दी हाथ-पैर तोड़ने की धमकी

Madhya Pradesh News: एक फरियादी ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद शिकायत वापस के लिए एक आरक्षक रौब दिखा रहा है। उसने शिकायतकर्ता को फोन पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी है।

Madhya Pradesh News: सीएम हेल्प लाइन में एक फरियादी को शिकायत करना भारी पड़ गया। मामला सतना जिले का है जहां एक फरियादी ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद शिकायत वापस के लिए एक आरक्षक रौब दिखा रहा है। उसने शिकायतकर्ता को फोन पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी है। जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, 1 अक्टूबर को मोहम्मद अरमान पिता शरीफ निवासी नया तालाब की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उसके साथ उसका दोस्त शानिब भी डूब गया था। अरमान का शव अगले दिन पानी से बाहर निकाला गया था। इस घटना की जांच कोलगवां थाना पुलिस कर रही है। मामले में संदेह होने पर मृतक के परिजनों ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। ताकि उनका संदेह दूर करते हुए पुलिस निष्पक्ष जांच करे।

अब शिकायत जबरन वापस लेने के लिए आरक्षक धमकी दे रहा है। वायरल ऑडियो में जो पुलिसकर्मी बात कर रहा है। वह आरक्षक भागवत पांडेय बताया जा रहा है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेने की जरूरत है। ताकि बदसलूकी से बात करने वाले पुलिस कर्मियों को मर्यादा और शालीनता का पाठ सिखाया जा सके और जबरन शिकायत वापस लेने की परंपरा बंद हो। पुलिस के आला अधिकारी अक्सर सबक सिखाते हैं कि फरियादी और शिकायतकर्ता से शालीनता से पेश आए। लेकिन इसका कोई असर मातहतों पर नहीं पड़ता।

About The Author