Sun. Jul 6th, 2025

Madhya Pradesh News: कांग्रेस ने की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, कहा – उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया …

Madhya Pradesh News: उज्जैन के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाने के केंद्रीय संगठन के निर्णय को सहज ही स्वीकार करने के शिवराज सिंह चौहान के फैसले की तारीफ धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी की है

Madhya Pradesh News: आम तौर पर कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी और शिवराज पर निशाना साधते हैं, लेकिन उज्जैन के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाने के केंद्रीय संगठन के निर्णय को सहज ही स्वीकार करने के शिवराज सिंह चौहान के फैसले की तारीफ धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी की है। कांग्रेस मीडिया विभाग के केके मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया।

उन्होंने लिखा- भाजपा विधायक दल का नेता कौन बने, इससे कांग्रेस का कोई सीधा सरोकार नहीं था, हमें तो 5 साल विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है,वह भूमिका निभाएंगे। निवृत्तमान CM @ChouhanShivraj जी से हमारी कोई व्यक्तिगत शत्रुता भी नहीं है, राजनैतिक मत भिन्नता रही, जो दोनों तरफ से ईमानदारी पूर्वक निभाई भी गई, किंतु आज मैं उनकी दिली तारीफ करूंगा कि उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया … ।

About The Author