Tue. Sep 16th, 2025

Madhya Pradesh News: परिणाम के पहले लगे बधाई के पोस्टर – जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ

Madhya Pradesh News: परिणाम आने के पहले राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ की जीत पर बधाई के फ्लेक्स लगा दिया गया है। इसमें लिखा है, जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ।

Madhya Pradesh News: रविवार को होने वाली मतगणना के परिणाम आने के पहले राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ की जीत पर बधाई के फ्लेक्स लगा दिया गया है। इसमें लिखा है, जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ। इस पोस्टर की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

दरअसल चुनाव परिणाम से पहले ही कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी दफ्तर) के बाहर बधाई के पोस्टर लगे है। पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने लगाया है। पोस्टर में बधाई के साथ लिखा है कि-जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ।

About The Author