Sat. Jul 5th, 2025

Madhya Pradesh News: बच्चों को स्कूल में बनाया गया सांता क्लॉज, बजरंग दल ने किया हंगामा

Madhya Pradesh News: सतना के भरहुत नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी के बीच पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने के लिए बच्चों को बाध्य किए जाने पर नाराजगी जताई है।

Madhya Pradesh News: सतना जिले के एक स्कूल में बच्चों को सांता क्लॉज़ बनाने पर हंगामा खड़ा हो गया। शिकायत मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रबंधन ने कहा कि किसी को भी बाध्य नहीं किया गया था।

सतना के भरहुत नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी के बीच पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने के लिए बच्चों को बाध्य किए जाने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सभी लोग ईसाई धर्म को मानने वाले नहीं होते, फिर बच्चों को क्रिसमस मनाने और संता क्लॉज जैसी वेशभूषा धारण करने के लिए मजबूर क्यों किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बचपन प्ले स्कूल में ऐसा किए जाने से प्रतीत होता है कि प्रबंधन को न तो कानून का भय है और न ही मुख्यमंत्री के आदेश की परवाह है।

आपको बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली थी कि बचपन प्ले स्कूल में बच्चों को संता क्लॉज के कपड़े पहनकर वैसी ही वेशभूषा में आने को कहा गया है। खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी को भी बाध्य नहीं किया गया था।

About The Author