Madhya Pradesh News: पुरानी रंजिश में चली गोली, 2 लोगों की हत्या, 6 घायल

Madhya Pradesh News: पुरानी रंजिश में एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हाे गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, गांव के ही पड़ोस में रहने वाले यादव परिवार के लोगों से उनका पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा था।
Madhya Pradesh News: सागर जिले में पुरानी रंजिश में एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जब कि अन्य 6 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के आगासोद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर का है। जहां पुरानी रंजिश में एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हाे गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, गांव के ही पड़ोस में रहने वाले यादव परिवार के लोगों से उनका पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा था। बीती रात 9 बजे आरोपी पक्ष के हथियार बंद लोगों ने उन पर हमला कर दिया और गोली मारकर रूपेंद्र यादव (28) और शरस्वती यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं, हमले में नरेश यादव सहित 6 लोग घायल हाे गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शासकीय अस्पताल बीना में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां मलखान यादव और हरि यादव की गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस मृतकों से शवों को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।