Madhya Pradesh News: चुनावी हार के बाद कांग्रेस के 2 प्रदेश महामंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Madhya Pradesh News: प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया। दोनों महामंत्रियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दोनों नेता जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे।
Madhya Pradesh News: चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरु हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया। दोनों महामंत्रियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दोनों नेता जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे। इस्तीफा देने वाले नेता नैतिक जिम्मेदारी और युवाओं को आगे बढ़ाने की दलीलें दे रहे हैं।
इस्तीफा देने वाले अशोक गुप्ता कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। अशोक गुप्ता ने कहा कि चुनाव एक प्रजातंत्र का हिस्सा है। प्रजा द्वारा दिए गए निर्णय को सभी को स्वीकार करना पड़ता है। जिसके कांग्रेस पार्टी ने किया है। जहां तक इस्तीफे की बात है मुझे चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महामंत्री पद से नवाजा गया।
अशोक गुप्ता ने कहा कि मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। मैं पिछले 40 सालों और तीन पीढ़ी से कांग्रेसी हूं। उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया कि प्रदेश में नवयुवकों की टीम बनना चाहिए। जो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उनका कहना है कि मैं चाहता हूं अब पार्टी में वो युवा आएं जो कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दें।