Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज के बाद वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले – “न मैं मुख्यमंत्री की रेस में हु ना मेरे मन के अंदर है”

Madhya Pradesh News: वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि न मेरा नाम सीएम की रेस में है ना मेरे मन के अंदर है। जो काम पार्टी ने दिया है उसे कर रहे हैं।
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि न मेरा नाम सीएम की रेस में है ना मेरे मन के अंदर है। जो काम पार्टी ने दिया है उसे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा करने का काम मेरा नहीं है। जिनको यह काम है वह कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि 2024 की तैयारी में हर बूथ पर मोदी अभियान के साथ जुट गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस को लेकर आलाकमान मंथन कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है आज या कल में मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। हालांकि सीएम की रेस में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का नाम चल रहा है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा का नाम शामिल है।