Madhya Pradesh News: प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Madhya Pradesh News: देर रात इलाके में पटाखे चलने से चिंगारी निकली और कबाड़ा गोदाम में पहुंच गई। इसके बाद गोदाम में आग लग गई आग ने थोड़ी देर में विशाल रूप ले लिया। आगजनी के दौरान गोदाम में रखें पटाखे के चलते जोरदार धमाके भी हुए।
Madhya Pradesh News: ग्वालियर में एक कबाड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक कबाड़ा गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। गोदाम के अंदर प्लास्टिक के ड्रम, केमिकल और अवैध पटाखा सहित अन्य सामान रखा हुआ था। घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि देर रात इलाके में पटाखे चलने से चिंगारी निकली और कबाड़ा गोदाम में पहुंच गई। इसके बाद गोदाम में आग लग गई आग ने थोड़ी देर में विशाल रूप ले लिया। आगजनी के दौरान गोदाम में रखें पटाखे के चलते जोरदार धमाके भी हुए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी खबर मिलने के बाद नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
दोपहर एक बजे तक नगर निगम ने लगभग 12 गाड़ी पानी डाला तब जाकर यह आग काबू में आई। नगर निगम के फायर ऑफिसर का कहना है कि यह गोदाम अवैध तरीके से कब्जा कर बनाया गया है। इस पर कब्जा करने वाले गोदाम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं आसपास के निवासियों ने बताया कि वह कई बार प्रशासन को इस अवैध गोदाम की शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया और आज इतनी बड़ी आगजनी की घटना हो गई।