Wed. Sep 17th, 2025

Madhya Pradesh News: अंधविश्वास का शिकार हुआ 5 माह का मासूम, शरीर पर दागे गए गर्म सरिया

Madhya Pradesh News: बच्चे के माता पिता ने ही 21 बार गर्म सलाखो से शरीर मे दगवाया। वहीं जब मासूम की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है। आज भी यहां ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जहां झाड़ फूक, अंधविश्वास और दगना जैसे कुप्रथा के शिकार लोग जिंदगी और मौत से जूझते हैं। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जहां एक 5 माह के मासूम बच्चे को 21 बार गर्म सलाखो से दागा गया। जब उनकी तबियत ठीक नहीं हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

ये मामला जिला मुख्यालय से लगे सोहागपुर के मैकी गांव का है। जहां निमोनिया और सांस की तकलीफ होने पर मासूम बच्चे को गर्म सलाखो से दगवाया गया। हैरानी की बात तो ये है कि बच्चे के माता पिता ने ही 21 बार गर्म सलाखो से शरीर मे दगवाया। वहीं जब मासूम की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल बच्चे का जिला अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं अभी हाल में ही एक और मासूम बच्चे को 51 बार गर्म सलाखो से दागने का मामला सामने आया था। जिस पर गांव की ताई सहित बच्चे के दादा व मां के खिलाफ शहडोल पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था।

About The Author