Wed. Jul 23rd, 2025

Madhya Pradesh News: बीजेपी-कांग्रेस के 130 पूर्व विधायकों को करना होगा बंगला खाली, गृह विभाग ने जारी किया नोटिस

Madhya Pradesh News: तकरीबन 130 पूर्व विधायक को अब बंगला खाली करने के लिए गृह विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिनमे 34 विधायक ऐसे हैं, जिनके दोनों दलों में टिकट कटे थे।

Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों और विधायकों को 10 दिन में बंगला खाली होगा। ताकि नए चुनाव जीतकर आए विधायकों को अध्यक्षीय पूल के बंगले आवंटित किए जा सकें। बता दें तकरीबन 130 पूर्व विधायक को अब बंगला खाली करने के लिए गृह विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिनमे 34 विधायक ऐसे हैं, जिनके दोनों दलों में टिकट कटे थे।

गृह विभाग ने हारे हुए पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सूची तैयार कर ली है। जिसमें जीतू पटवारी, हर्ष यादव, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण पाठक, रवींद्र सिंह तोमर जालम सिंह पटेल, केपी त्रिपाठी नाम शामिल है। जिन्हें बंगले खाली करने होंगे। भाजपा-कांग्रेस के 96 विधायक ऐसे हैं, जो चुनाव हार गए। जबकि 34 विधायक ऐसे हैं, जिनके दोनों दलों से टिकट कटे।

About The Author