Madhya Pradesh News: नहर में गिरी 108 एम्बुलेंस, हादसे में डॉक्टर की मौत

Madhya Pradesh News: ड्राइवर की छुट्टी होने पर डॉक्टर खुद गाड़ी चलाकर मरीज को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Madhya Pradesh News: खरगोन जिले में एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस नहर में गिर गई। दुर्घटना बड़वाह ब्लाक के बेड़ियां के समीप इन्दरा सागर नहर की है। हादसे में 26 वर्षीय डॉक्टर महेंद्र डांगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में गर्भवती महिला घायल हो गई। जिसे खरगोन जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर की छुट्टी होने पर डॉक्टर खुद गाड़ी चलाकर मरीज को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों की मदद से डॉक्टर और मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकाला। हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गर्भवती महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews