Madhavi Raje Scindia Funeral : अंतिम दर्शन के लिए रानी महल पहुंचे CM यादव, राजमाता को दी श्रद्धांजलि
Madhavi Raje Scindia Funeral : राजमाता माधवी राजे के अंतिम दर्शन के लिए MP CM मोहन यादव रानी महल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजमाता को श्रद्धांजलि दी।
Madhavi Raje Scindia Funeral : ग्वालियर : बीते दिवस ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन की खबर आई थी। ज्योतिरादित्य के कार्यालय से ये जानकारी साझा की गई थी। जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होना था। बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की माधवी राजे सिंधिया अब हमारे बीच नहीं हैं। बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। राजमाता माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा गया।
यहां राजमाता अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। इन सभी ने राजमाता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी CM ने भी दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे को श्रद्धांजलि अर्पित करते डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है, सिंधिया परिवार के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मां की छाया बहुत बड़ी छाया होती है, ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।