म.प्र. आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति का एलान, पीसीसी चीफ कमलनाथ होंगे चेयरमैन

मध्य प्रदेश। प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने चुनाव के लिए चुनाव समिति के लिए चेयरमैन पीसीसी चीफ कमलनाथ को चुना है। इसमें सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड समेत 20 सदस्यों को शामिल किया गया है।
मध्य प्रदेश चुनाव समिति में चेयरमैन कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद समेत सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड को शामिल किया गया है।