LSG VS PBKS : लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया, हासिल की इस सीज़न में पहली जीत

LSG VS PBKS :

LSG VS PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब को 21 रनों से हरा दिया। इसी के साथ लखनऊ ने IPL के इस सीज़न में पहली जीत हासिल की।

LSG VS PBKS : लखनऊ : IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी पंजाब kings को 21 रनों से हराकर अपना खाता खोल ही दिया है। अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में खेल रहे लखनऊ ने सीजन के अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 199 रन बनाए। उसके लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या ने दमदार बैटिंग की। वहीं इसके जवाब में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी कर पंजाब को जबरदस्त शुरुआत दिलाई लेकिन अपना डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से 3 विकेट हासिल कर लखनऊ की वापसी कराई और पंजाब को 178 रनों पर रोककर टीम को जीत दिलाई।

लखनऊ ने जीता टॉस
बता दें कि कल आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 178 रन बना सकी। इसी के साथ लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से हराकर लीग में पहली जीत दर्ज की।

लखनऊ की इस सीज़न में पहली जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीज़न में यह पहली जीत है। केएल राहुल की सेना ने पहला मैच राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से गंवाया था। लेकिन अब एलएसजी (LSG) ने जबरदस्त वापसी की और पंजाब को मात दे दी है। इससे प्वाइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गया है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर थी, लेकिन अब सिर्फ एक जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे 5 टीमों को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है।

बता दें कि आरसीबी की टीम इस मुकाबले से पहले प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थी। लेकिन अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी भी एक मैच जीती है और लखनऊ ने भी एक मैच जीता है, फिर भी लखनऊ 5वें स्थान पर पहुंच गई और आरसीबी सातवें स्थान पर आ चुकी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami