LSG Vs CSK : जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी चेन्नई, लखनऊ ने आठ विकेटों से हराया

LSG Vs CSK : IPL का 34वां मुकाबला लखनऊ व चेन्नई के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेटों से मात दी।
LSG Vs CSK : लखनऊ : IPL के 17वें सीज़न के 34वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को धुल चटा दी। लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेटों से हरा दिया। इस तरह इकाना स्पोर्ट्स सिटी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सीजन की चौथी सफलता प्राप्त कर ली है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कैप्टन केएल राहुल ज़बरदस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के पारी का आगाज करते हुए 53 गेंद में 82 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले।
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 40 गेंद में नाबाद 57 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने महज 9 गेंद में 311 के स्ट्राइक रेट से 28 रन कूटे थे। उन्होंने 20वें ओवर में 1 छक्का और दो चौके उड़ाया था। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए थे। वहीं, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता हासिल हुए।
जीत से चूकी चेन्नई
राहुल-डिकॉक की शतकीय साझेदारी से चेन्नई जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। लेकिन हार के बावजूद चेन्नई की टीम सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि इतने ही मैच में CSK के समान अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर बरकरार है।