Tue. Jul 22nd, 2025

Raipur Massive Fire: ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग शांत, लेकिन पीछे छोड़ा ये प्रभाव

Raipur Massive Fire:

Raipur Massive Fire:

Raipur Massive Fire: CSPDSL के कार्यकारी निदेशक जेएस नेताम, इंजीनियर अमित कुमार और नवीन कुमार का कहना है कि सभी कर्मचारी और अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी।

Raipur Massive Fire रायपुर। CSPDSL के गुढ़ियारी ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग शांत हो चुकी है पर इसका प्रभाव आसपास की कालोनियों में दिखने लगा है। जहां बिजली सप्लाई सामान्य नहीं होने के साथ लो वोल्टेज की शिकायतें बढ़ गई हैं।

आसपास की कॉलोनियों में लो वोल्टेज की शिकायतें बढ़ गईं

गोदाम से लगा कृष्णा नगर, भवानी नगर, कोटा, गुढ़ियारी परिक्षेत्र में लो वोल्टेज की शिकायत लगातार 2 दिन से आ रही है। जिसके चलते कूलर, पंखा, फ्रिज बंद हैं। घरों की छतों पर पानी नही चढ़ रहा है। गर्मी से लोग परेशान हैं। पानी नही चढ़ने से लोग नगर निगम का पानी स्टोर नही कर पा रहे है। यहां तक जिनके यहां बोर लगा है वहां भी अपनी लो वोल्टेज के चलते टंकी तक पानी नही पहुंच रहा हैं। कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि लो वोल्टेज, बिजली सप्लाई, नियमित न होने से पंखे, कूलर, फ्रिज, एसी, कंप्यूटर सीपीयू खराब हो रहे हैं।

कर्मचारी और अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं

उधर CSPDSL की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएस नेताम, इंजीनियर अमित कुमार,और नवीन कुमार का कहना है कि सारे कर्मचारी,अधिकारी लगातार काम कर रहे है, लो वोल्टेज समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी। नेताम का कहना है कि एक-दो दिन में बिजली सप्लाई सामान्य हो जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि प्रभावित आमजनों को लो वोल्टेज के वक्त पंखा, कूलर, एसी, कंप्यूटर, सीपीयू अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग नही करना चाहिए।अन्यथा वे खराब हो जाएगे।

(लेखक डा. विजय )

About The Author