Jagannath Rath Yatra 2024 : पांच शुभ योगों में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, इस बार पुष्य नक्षत्र का बन रहा विशेष संयोग
![Jagannath Rath Yatra 2024 :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/fec91c18-8c93-4cc0-980a-894a8bbcfa79-1024x576.jpeg)
Jagannath Rath Yatra 2024 :आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जो भक्तजन श्री जगन्नाथ जी को रथ पर विराजमान कर उनके साथ यात्रा करते हुए बलभद्र और सुभद्रा जी के दर्शन करते हैं।
Jagannath Rath Yatra 2024 रायपुर। हर्षण योग, पुष्य नक्षत्र, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास रथ यात्रा के दौरान पांच शुभ योग एक साथ बनने से यहां यात्रा फलदायी होती है। यह एक दुर्लभ संयोग है इस दिन भगवान जगन्नाथ की पूजा करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जो भक्तजन श्री जगन्नाथ जी को रथ पर विराजमान कर उनके साथ यात्रा करते हुए बलभद्र और सुभद्रा जी के दर्शन करते हैं अथवा अपने हाथों से जगन्नाथ जी के रथ को खींचते हैं, संकीर्तन करते हैं, जयकारे लगाते हैं। जब लोग ऐसा करते हैं, भगवान का नाम स्मरण करते हुए नाचते हैं, तो उन्हें कभी भी माता के गर्भ में रहने का कष्ट नहीं सहना पड़ता, अर्थात वे जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं और मोक्ष को प्राप्त करते हैं। इसी भक्ति भावना के साथ जगन्नाथ जी के रथ को असंख्य भक्तों द्वारा खींचा जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र नक्षत्रों का राजा है, जिसके कारण पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य अक्षय फल प्रदान करते हैं। रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र होने पर रवि पुष्य योग बनता है। इस वर्ष पुष्य नक्षत्र 7 जुलाई 2024 को रथ यात्रा पर्व के दिन पड़ रहा है। इस पर्व में भाग लेने वाले भक्त निःसंदेह कई जन्मों के पापों पर विजयी होंगे। रथ यात्रा में भाग लेकर की गई सेवा भक्तों के भाग्य में लिखे कष्टों को कम करती है।