Raipur Crime News :अयप्पा मंदिर के पास बुजुर्ग से मोबाइल, रुपए लूट ले भागे बदमाश

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर के पास एक बुजुर्ग को Raipur Crime News धक्का देकर दो अज्ञात युवकों ने गिरा दिया तथा उनसे मोबाइल व पैसे लूट फरार हो गए।
शांति नगर, टाटीबंध निवासी प्रार्थी राजकिरण मोती बी.ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उनके वृद्ध पिता रविवार को अयप्पा मंदिर, टाटीबंध का दर्शन कर लौटने लगे तो मंदिर के पास ही 2 बदमाश अज्ञात युवकों ने उन्हें अचानक धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद पिता से मोबाइल एवं 500 लूटकर भाग गए। आमानाका पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर धारा 392 के तहत बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।