सीरीज में बराबरी करने का इंग्लैंड को अंतिम अवसर

लंदन टेस्ट रोमांचक बना
इंग्लैंड। लंदन में खेला जा रहा एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट रोमांचक बन गया है। दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया को 295 रनों पर रोक दिया। इस तरह फकत 12 रनों की बढ़त आस्ट्रेलिया ले पाया।
आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य यह सीरीज रोमांचक चल रही है। पहले-दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड जीतते -जीतते हारी। तीसरा टेस्ट उसने जीत सीरीज में वापसी की। चौथा टेस्ट भी चौथे ही दिन इंग्लैंड के हाथ आ गया था पर ऐन पांचवे दिन का सारा खेल बारिश से धुल गया। लिहाजा इंग्लैंड को भारी निराशा हुई।
पांचवा टेस्ट 28 जुलाई से खेला जा रहा है। इंग्लैंड टॉस हारकर पहले खेली तो महज 283 रनों पर सिमट गई थी। तब आस्ट्रेलिया ने 1 विकेट 81 रन बनाकर बड़ा स्कोर बनाने के संकेत छोड़े थे। पर दूसरे दिन उसके मंसूबो पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया की उम्मीद पर पानी फेर दिया। वह 295 रनों पर आउट हो गई। इस तरह मात्र 12 रन की नगण्य बढ़त लिए हुए है स्मिथ ने अच्छे हाथ दिखा 71 रन बटोरे जबकि कप्तान कैथिस ने 36 व मर्फी ने 34 उपयोगी रन बनाए। शनिवार को तीसरा दिन महत्वपूर्ण रहेगा। इंग्लैंड का दूसरी पारी का प्रदर्शन इस टेस्ट मैच का फैसला शायद तय कर देगा। देखना होगा भाग्य से पुनः मिले मौके को इंग्लैंड घर पर कैसे भुनाता है। उसके पास पांचवा टेस्ट जीत कर सीरीज 2-2 से बराबरी पर लाने का अंतिम अवसर है। अगर वह डेढ़-दो दिन बैटिंग कर लेता है, तो आस्ट्रेलिया को पांचवे दिन तक खेलने को मजबूर करेगा। तब आस्ट्रेलिया दबाव में आ सकेगी। इंग्लैंड के पास 6 ऐसे गेंदबाज इस टेस्ट मैच में खेल रहे हैं जिन्होंने 100 से अधिक विकेट लिए है। जो अपने पर आ जाएं तो आस्ट्रेलिया हथियार डाल सकती है। अगर गोरे गेंदबाज फेल रहे तो आस्ट्रेलिया चौथा या पांचवा दिन पकड़ मजबूत कर वापसी करेंगे।