Thu. Sep 4th, 2025

Loksabha Election : मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन, CM सुक्खू भी रहे मौजूद

Loksabha Election

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह ने आज नामांकन भर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

Loksabha Election : मंडी : लोकसभा चुनाव के लिए मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आज गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आज करीब 12 बजे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी नोमिनेशन फाइल की। नामांकन दाखिल करने के बाद विक्रमादित्य ने BJP प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 जून को को बॉक्स ऑफिस पर भाजपा की फिल्म पिट जाएगी। कंगना पर विक्रमादित्य सिंह बोले कि मोहतरमा को मुद्दों की समझ नहीं है और हम सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं। बता दें कि मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला BJP प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से होना है।

CM सुक्खू भी रहे मौजूद
आज गुरुवार को विक्रमादित्य सिंह ने करीब 12 नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह, राजीव शुक्ला, मंडी की मौजूदा सांसद और उनकी माता प्रतिभा मौजूद रही। इस दौरान मंडी के सेरी मंच पर भी भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि वर्तमान में मंडी से विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह सांसद हैं। मंडी से दो बार प्रतिभा सिंह और दो बार ही विक्रमादित्य सिंह के पिता व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी सांसद रह चुके हैं। ऐसे में यह सीट काफी अहम मानी जा रही है।

वह मनोरंजन की राजनीती करती हैं
कंगना पर हमला करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना पिछले 15-20 दिनों से उन्हें गाली दे रहीं हैं, लेकिन वह मनोरंजन की राजनीति करती हैं। साथ ही जयराम ठाकुर डायरेक्टर हैं, इस स्क्रिप्टेड पिक्चर का 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटना तय है। वहीं, इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि, विक्रमादित्य सिंह कम से कम 2 लाख वोट से जीतेंगे। साथ ही उन्होंने मंडी में एक तरफा मुकाबला बताया।

About The Author