Loksabha Election : चुनाव आयोग के नोटिस का उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब, कहा- मैं भवानी शब्द नहीं हटाऊंगा
Loksabha Election : चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें पार्टी के कैम्पेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा था। लेकिन ठाकरे ने शब्द हटाने से इनकार कर दिया है।
Loksabha Election : मुंबई : चुनाव आयोग ने रविवार को शिवसेना (UBT) को नोटिस भेजकर कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा है। आयोग ने कहा है कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने थीम सॉन्ग से भवानी शब्द को नहीं हटाएंगे। आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे।
उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी नेता कई बार धर्म के नाम पर वोट मांग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करे।
बता दें कि शिवसेना ने अपने चुनाव चिह्न मशाल को लेकर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। यह गाना 17 अप्रैल 2024 को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में लॉन्च हुआ। गाने को लॉन्च करते हुए पार्टी के नेताओं का कहना था कि शिवसेना की मशाल अब तानाशाही को भस्म करने के लिए धधक उठी है। यह गीत अब महाराष्ट्र के घर-घर और कोने-कोने में गूंजेगा। यह शिवसैनिकों में चेतना और ऊर्जा जगाने का काम करेगा।
PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये मुद्दा उठाया जा रहा है क्योंकि हमारा चुनाव चिन्ह मशाल है, और हमने एक प्रेरणा गीत बनाया है। यह जब चुनाव आयोग तक गया तो उन्होंने दो शब्द हटाने के लिए कहा है- एक ‘हिंदू धर्म’ और दूसरा ‘भवानी।’ उद्धल ठाकरे ने स्पष्ट किया कि वे भवानी माता को लेकर कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और अपने कैंपेन सॉन्ग से ये शब्द नहीं हटाएंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे, लेकिन उसके पहले मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे।