Loksabha Election : तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया हुई समाप्त, सात सीटों पर कुल 190 प्राप्त

Loksabha Election :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए अब तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। सात सीटों पर कुल 190 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

Loksabha Election : रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। चुनाव के लिए सभी सातों लोकसभा सीटों पर कुल 190 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसके बाद अब निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच करेगा और उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव में कुल प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। बता दें कि सात सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे।

रायपुर में 45 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
रायपुर लोकसभा सीट के लिए 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने वालों में कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक फार्म भी भरे हैं, जिसके कारण जमा फार्म की संख्या 66 तक पहुंच गई। इस तरह 21 फार्म अतिरिक्त भरे गए हैं। रायपुर लोकसभा क्रमांक 8 के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली।

बिलासपुर में 46 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
बिलासपुर में नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालय स्थिति कलेक्टोरेट कार्यालयों में जमकर भीड़ लगी रही। बिलासपुर लोकसभा सीट से कुल 47 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म लिए थे। इनमें से कुल 46 अभ्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को अंतिम दिन कुल 31 नामांकन जमा हुए। नामांकन फार्म जमा करने का दौर देर रात तक चलता रहा।

दुर्ग लोकसभा से 27 ने भरा नामांकन
दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस व भाजपा अभ्यार्थियों समेत 27 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को आखिरी दिन 8 लोगों ने नामांकन जमा किया। 22 अप्रैल को ही अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम मुकाबले की स्थिति तय हो जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा प्रकाश चौधरी ने अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकार करने के साथ ही निर्वाचन आयोग के नियमानुसार अभ्यार्थियों को संकल्प भी दिलाया। नामांकन दाखिले के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के सामने शपथ पढ़कर सुनाने का प्रावधान है।

सरगुजा में 13 नामांकन फार्म जमा
सरगुजा सीट से कुल 14 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था, लेकिन अंतिम दिन 13 नामांकन फार्म जमा हुए। जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से 19 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म लिया था, लेकिन अंतिम दिन तक 17 अभ्यार्थियों ने ही नामांकन जमा किया। रायगढ़ लोकसभा सीट से कुल 15 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया। वहीं कोरबा लोकसभा सीट से कुल 27 अभ्यार्थियों ने नामांकन जमा किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews