Sun. Sep 14th, 2025

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से टी एस सिंहदेव ने किया इंकार, बतायी ये वजह…

Loksabha Election: टी एस सिंहदेव ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है, कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रहे है ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे थे. मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि लोकसभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की आधा से ज्यादा सीटें जितने की अच्छी संभावना है. लेकिन सभी सीटें जीतने की कोशिश की जाएगी । उन्होंने कहा कि बस्तर कांग्रेस के पास है। वहीं, विधानसभा में भी कांग्रेस की मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य गत कारणों से वर्तमान में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा

About The Author