Loksabha Election : चुनावी सभा में CM के पहुंचने से पहले टूटा मंच, बड़ा हादसा टला

Loksabha Election

Loksabha Election : झारखंड में एक चुनावी सभा में CM चम्पई सोरेन के पहुंचने से पहले ही मंच टूट गया। इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

Loksabha Election : साहेबगंज : झारखंड (Jharkhand) के राजमहल लोकसभा सीट (Loksabha Election) से वर्तमान सांसद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामंकन के बाद एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल जिस वक्त मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) भाषण दे रेहे थे, उस दौरान अचानक मंच टूट गया। हालांकि किसी को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ता अभिवादन कर रहे थे और इस समय मंच पर कार्यकर्ताओं की अचानक अत्यधिक भीड़ हो गई जिससे मंच टूट गया।

CM को देना था भाषण
जबकि राज्य के CM चंपाई सोरेन (Champai Soren) और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी उसी मंच से भाषण देना था। बता दें कि मुख्यमंत्री (Champai Soren) के कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच पर आवश्यकता से अधिक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए थे। शायद यही वजह रही कि मंच टूट गया। हालांकि मुख्यमंत्री (Champai Soren), मंत्री व महागठबंधन में शामिल अन्य लोगों के कार्यक्रम के दौरान बैठने के लिए बनाए गए मंच का इस तरह टूटना जांच का विषय है। मंच के टूट जाने से सभा स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई।

ज़मीन खड़े होकर जनसभा को किया सम्बोधित
घटना के कुछ देर बाद जब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) एवं कल्पना सोरेन सभा स्थल पर पहुंचे तो जमीन पर खड़े होकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है। उनका झूठ अब सामने दिख रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews