Loksabha Election : सातवें चरण की वोटिंग जारी, सुबह11 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान

Loksabha Election

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। आइये जानते हैं कि सुबह 11 बजे तक सभी राज्यों में होने वाले मतदान का प्रतिशत क्या है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। देश के 8 राज्यों और 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किये जा रहे हैं। इस बीच 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। बता दें कि इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सातवें और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी चरण की मतगणना 4 जून को होगी। इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

ये रहा सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

यूपी28.02
ओडिशा22.64
चंडीगढ़25.03
झारखंड29.55
पंजाब32.91
पश्चिम बंगाल28.10
बिहार24.25
हिमाचल प्रदेश31.92

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews