Loksabha Election : निष्कासन के बाद संजय निरुपम का पलटवार, कहा-इस्तीफा मिलने के बाद मुझे निकाला
![Loksabha Election :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/417f5660-3f95-4431-bbc7-60bbed936c15-1024x576.jpg)
Loksabha Election : कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व सांसद संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद अब संजय निरापं ने पार्टी पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि पार्टी ने इस्तीफा मिलने के बाद मुझे निकाला।
Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, देश में सियासी माहौल भी गर्माता जा रहा है। इस बीच, गुरुवार का दिन अहम होने जा रही है। सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। एक-दूसरे के दलों के प्रमुख नेताओं को अपने में शामिल करने की होड़ मची है। दावे और वादे किए जा रहे हैं। बता दें, इस बार पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, वहीं 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने आज गुरुवार को पार्टी से निकाले जाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने ऐसा उनकी ओर से अपना इस्तीफा भेजने के बाद किया गया। इससे पहले अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर शाम निरुपम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया था।
सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
पूर्व सांसद संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘ऐसा लगता है कि कल रात मेरा इस्तीफा पत्र मिलने के तुरंत बाद उन्होंने मेरा निष्कासन जारी करने का फैसला किया। ऐसी तत्परता देखकर अच्छा लगा। बस यह जानकारी साझा कर रहा हूं कि मैं आज सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच एक विस्तृत बयान दूंगा।’
इससे पहले खरगे को लिखे पत्र में संजय निरुपम ने कहा था कि मैंने आखिरकार आपकी बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है। मैं एलान करता हूं कि मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
उम्मीद में थे निरुपम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजय निरुपम मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि, आगामी संसदीय चुनावों के लिए शिवसेना (UBT) ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया था। इसके बाद निरुपम ने महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन की सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान मुंबई की सीटें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना शुरू कर दी। इस पर बुधवार को कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से निरुपम का नाम हटा दिया।