Loksabha Election : समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की अगली सूची की जारी, दो प्रत्याशियों के नाम घोषित
Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी अगली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
Loksabha Election : लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों का नाम हैं। सपा की लिस्ट में मिर्जापुर से रमेश बिंद और सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया है। बता दें कि मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के खाते में गई है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2024
अपना दल एस ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कैंडिडेट घोषित किया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काट दिया है।
अनुप्रिया पटेल से होगा सामना
गौरतलब है कि 2014 और 2019 में अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट से चुनाव जीता था, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट पर 2014 में बीजेपी और 2019 में अपना दल एस के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी। इस बार अपना दल एस ने रॉबर्ट्सगंज सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। रिंकी कोल मौजूदा समय में छानबे सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2023 में छानबे सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।