Loksabha Election : समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और सूची, दो उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने फतेहपुर और कैसरगंज से की उम्मीदवारों की घोषणा की है।
Loksabha Election : लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। दरअसल, शुक्रवार सुबह कांग्रेस ने ऐलान कि राहुल गांधी इस बार अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। इसी सियासी गहमागहमी के बीच अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 3, 2024
गौरतलब है कि कैसरगंज यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। इस बार भाजपा ने यहां से अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। वहीं बसपा ने यहां से नरेंद्र पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि कैसरगंज और फतेहपुर में नामंकन करने की आज यानी 3 मई आखिरी तारीख है।