Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election Result : तीसरी बार NDA सरकार, इस दिन लेंगे PM मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ!

PM Modi Oath Ceremony :

Loksabha Election Result : देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे।

Loksabha Election Result : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। NDA के पास 293 सीटें है। बता दें कि चुनावी नतीजों के आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को 17वीं लोकसभा की आखिरी बैठक हुई जिसमें इसे भंग करने की मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही PM मोदी ने राष्ट्रपति को अपनी इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री परिषद् से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया है।

इस दिन लेंगे शपथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी शनिवार 8 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनने जा रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि फिर भी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए 99 सीटों पर जीत हासिल की है।

विदेशों से मिल रही शुभकामनायें
PM नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार पीएम पद की शपथ लिए जाने से पहले ही जीत की बधाई और तीसरी टर्म के लिए शुभकामनाओं के संदेश आने शुरू हो गए हैं। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, बारबोडोस पीएम मिया अमोर, मोट्टले, जमैका पीएम एंड्र्यू होलनेस, मालदीव राष्ट्रपति एम मोइज्जू, इसी देश के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नाशीद और अब्दुल्ला शाहिद, नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, मॉरिशस पीएम परविंद जुगनाथ, भूटान पीएम टी शेरिंग के बधाई और शुभकामना संदेश आए हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंहे, कार्यकारी और राष्ट्रपति महेंद्र राजपक्षे के अलावा विपक्ष के नेता सरत फोनसेका, सजित प्रेमदासा आदि के भी संदेश आए हैं।

About The Author