Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : वोटिंग से पहले राहुल गांधी को लगा झटका, वायनाड से इस नेता ने थामा BJP का हाथ

Loksabha Election :

Loksabha Election : वायनाड कांग्रेस के जिला महासचिव पीएम सुधाकरन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और अब वो BJP में शामिल हो गए हैं।

Loksabha Election : वायनाड : राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वायनाड में जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के महासचिव पीएम सुधाकरन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। सुधाकरन ने कहा कि मेरे लिए वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता तक पहुंच आसान नहीं थी हम अपनी बात नहीं रख पाते थे। उन्होंने राहुल गांधी को यह घोषणा करने की भी चुनौती दी कि वह अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। BJP ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो अन्य “प्रमुख हस्तियां” भी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गईं।

बताई इस्तीफे की वजह
पीएम सुधाकरन ने इस्तीफा देने का कारण भी बताया है। सुधाकरन ने कहा कि हमारे लिए वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता तक पहुंच आसान नहीं थी, हम अपनी बात नहीं रख पाते थे। उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ ऐसा है, तो आम जनता का क्या होगा। सुधाकरन ने कहा- अगर वह मेरे लिए पहुंच से बाहर हैं, तो एक आम आदमी की स्थिति की कल्पना करें। उन्हें पांच साल दिए गए थे। अगर हम एक और कार्यकाल देते हैं, तो यह वायनाड के विकास की संभावनाओं को नष्ट कर देगा।

BJP में शामिल होने के बाद दिया बयान
पीएम सुधाकरन ने BJP में शामिल होने के बाद PM मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के विकास कार्यों से काफी प्रभावित हुआ हूं और इसी कारण भाजपा में शामिल हो रहा हूं। सुधाकरन ने कहा कि अगर केरल की जनता भी विकास चाहती है तो के. सुरेंद्रन को वायनाड से सांसद चुना जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वायनाड की जनता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को चुनने पर काफी लाभ मिलेगा।

About The Author