Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस का एक्शन अब भी जारी, 51 दिनों में 4.46 करोड़ की हुई जब्ती

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर पुलिस का एक्शन अब भी जारी है। पुलिस ने पिछले 51 दिनों में 4.46 करोड़ के जेवर, कैश और शराब जब्त की है।
Loksabha Election : रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर पुलिस का एक्शन अब भी जारी है। रायपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू के बाद 16 मार्च से लेकर पांच मई तक 51 दिनों में चेकिंग के दौरान 1.71 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा 2.75 करोड़ से ज्यादा के जेवर, कपड़ा, कैश और शराब जब्त की जा चुकी है। जब्ती के बाद पुलिस ने कैश व जेवर आयकर विभाग को सौंप दिया है। जांच के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में चरस, गांजा, अफीम, नशीली टेबलेट-सिरप समेत अन्य सामान भी मिले हैं। इसके बाद तस्करी करने वालों को जेल भी भेजा गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा से लेकर शहर के अलग-अलग एंट्री पाइंट पर चेकिंग प्वाइंट लगाए हैं। इन जगहों से शहर में आने-जाने वाली एक-एक गाड़ियों की जांच की जा रही है। यात्री बसों को भी रोककर चेक किया जा रहा। बता दें कि मतदान होने में अभी केवल दो दिन ही बाकी है। ऐसे में पुलिस की सख्ती और बढ़ गई है। 24 फ्लाइंग स्क्वाड टीम (SFT) एवं 25 स्थैतिक सर्विलेंस टीम (SST) लगाकर समस्त प्रकार के दोपहिया और चारपहिया वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
बता दें कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश नहीं रखा जा सकता है। इससे ज्यादा कैश रखने पर लोगों को उससे संबंधित दस्तावेज भी रखने भी होंगे। इसके बावजूद लोग ज्यादा कैश लेकर चल रहे हैं। पुलिस की जांच में लगातार लाखों रुपये जब्त किए गए हैं। आचार संहिता लगने के बाद 51 दिनों की जांच में 1.71 करोड़ रुपए कैश जब्त हो चुका है।