Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : बंगाल CM के दावे पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ममता दीदी सही कह रही है’

Loksabha Election

Loksabha Election : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP की सरकार को लेकर एक दावा किया था। इस दावे के बाद PM मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे सही कह रहीं है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चार जून को मौजूदा सरकार यानी मोदी सरकार चली जाएगी। इस दावे के बाद PM मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि 4 जून को मोदी सरकार की एक्सपायर हो जाएगी, और विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.एलायंस के पक्ष में नतीजे आएंगे। सीएम ममता बनर्जी के इस दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है।

‘ममता दीदी सही कह रही है’-PM मोदी
ममता बनर्जी के इस दावे के बाद PM मोदी ने कहा,”ममता बनर्जी सही कह रहीं हैं, ये सरकार 04 जून को एक्सपायर हो जाएगी और नई सरकार बनेगी। ये तो संवैधानिक है, इस सरकार का कार्यकाल तो चुनाव तक ही है। हम 04 जून के बाद नई सरकार बनाकर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं अविनाशी हूं जी, मैं काशी का हूं, काशी तो अविनाशी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैं ‘पुरानी मानसिकता’ से छुटकारा पाना चाहता हूं। मैं 21वीं सदी में भारत का भविष्य बनाने के लिए 18वीं सदी में बनी परंपराओं और कानूनों का उपयोग नहीं कर सकता। मैं सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के जरिए बदलाव लाना चाहता हूं।”

About The Author