Wed. Dec 3rd, 2025

Loksabha Election : INDI गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- मेरी चुप्पी को मेरी कमज़ोरी ना समझें

Loksabha Election

Loksabha Election : आज लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है। इसी बीच PM मोदी आज होशियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

Loksabha Election : होशियारपुर : पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन PM नरेंद्र मोदी होशियारपुर में पहुंचे। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए PM रामलीला ग्राउंड में वे इंडी गठबंधन पर खूब बरसे। मोदी ने कहा कि मैं अभी चुप बैठा हूं, जिस दिन मोदी मुंह खोलेगा तुम्हारी सात पीढ़ी का हिसाब निकाल कर बाहर रख देगा। साथ ही रैली के दौरान मोदी ने अग्निवीर योजना, वाल्मीकि समाज को साधा वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं-PM
PM ने अपने भाषण में कहा कि 2024 के चुनाव प्रचार की मेरी ये अंतिम सभा है। हमारे होशियारपुर को छोटी काशी कहा जाता है। ये गुरु रविदास जी की तपोभूमि है। संयोग देखिए काशी जहां से मैं सांसद हूं वहां गुरु रविदास जी का जन्म हुआ था, इसलिए होशियारपुर की इस पुण्य भूमि पर चुनाव सभा का समापन होना मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुरु रविदास जी कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। मैं पूरे ईमानदार मन से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं, इसलिए जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है।

AAP पर साधा निशाना
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार करने में 70 साल लगे लेकिन आप वाले तो जन्म से ही भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं। चुनाव में इन्होंने नशे को लेकर भाषण दे देकर पंजाब को बदनाम कर दिया और सरकार बनते ही नशे को ही अपनी कमाई का साथी बना लिया। पंजाब में खेती और उद्योग को बर्बाद कर दिया। नारी उत्पीड़न में भी यह सबसे आगे हैं।

INDI गठबंधन पर जमकर बरसे PM
मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले वीरों का अपमान करते हैं। इन्होंने जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था। यह सेना का अपमान था। कांग्रेस राज में सेना को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। तेजस फाइटर प्लेन के प्रोजेक्ट को ठंडा बस्ते में डाल दिया था। वन रैंक वन पेंशन के लिए सवा लाख करोड़ रुपये हमारी सरकार ने खर्च किया। हमारा लक्ष्य भारतीय सेना को सबसे ज्यादा आधुनिक बनाना है।

 

About The Author