Loksabha Election : PCC चीफ जीतू पटवारी ने PM मोदी को लेकर दिया ये बयान, CM यादव पर भी बोला हमला
![Loksabha Election](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/ff8dee0d-aff1-4265-b425-32fd480b1c23-1024x576.jpeg)
Loksabha Election : PCC चीफ जीतू पटवारी आज श्यामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने PM मोदी पर नोटबंदी को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने देश को 25 साल पीछे कर दिया है।
Loksabha Election : श्यामपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज श्यामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता को सम्बोधित किया। पटवारी ने ने श्यामपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए PM मोदी पर नोटेबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। बयान देते हुए उन्होंने कहा कि आज देश 25 साल पीछे पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके देश को पीछे पहुंचा दिया। नोटबंदी से किसी को फायदा पहुंचा क्या? नोट छपवाने में पैसे अलग लग गए और देश भर में लोगों ने परेशानी उठाई। पटवारी ने कहा कि जैसे चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती, वैसे ही PM मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है।
CM मोहन यादव पर भी बोला हमला
जीतू पटवारी ने अपने ऊपर हुई FIR को लेकर मोहन सरकार पर हमला बोला, भाजपा ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। पटवारी ने इसे लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। CM पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुझ पर एफआईआर करा दी, उन्हें मुझको जेल भेजना है. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। मुझ पर तीन FIRर करा दी। आज, कल और एक पहले कराई है। मैं दुष्कर्म पीड़िता के गांव पहुंचा तो FIR करा दी, चुनाव में मैंने कहा BSP और BJP की सांठ-गांठ है, इस पर FIR करा दी गई।