Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : चुनाव परिणाम पर पाकिस्तानी मीडिया ने दी प्रतिक्रिया, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Loksabha Election

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के परिणामों पर पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने PM मोदी के लेकर एक बड़ी बात कही है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आया। इस परिणाम में भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के आसपास ही सिमट गई। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटें मिलीं। उधर, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 234 सीटें मिली हैं। पीएम मोदी की इस कमजोर जीत पर विदेशी मीडिया से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि इन परिणामों पर पाकिस्तानी मीडिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि मतगणना शुरू होने के बाद मिले रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत का आंकड़ा तो नहीं छू पाई लेकिन एनडीए ने जरूर बहुमत हासिल कर लिया है। परिणाम यह रहा कि एनडीए ने 293 सीटें हासिल की हैं।

पाकिस्तानी मीडिया ने दी प्रतिक्रिया
पाकिस्‍तान की वेबसाइट डान में एक आलेख प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि- भारत में वोटिंग रिजल्‍ट से मालूम होता है कि नरेन्‍द्र मोदी के गठबंधन को बहुमत तो मिल रहा है पर उन्‍हें बहुत बड़ी जीत हासिल नहीं हो रही है। अखबार ने यह भी लिखा कि, टीवी चैनलों के मुताबिक मतगणना के शुरुआती दौर में एनडीए बहुमत जुटा रहा है पर एग्जिट पोल में बताए गए अनुमान की तुलना में उतनी बड़ी जीत नहीं है।

एग्जिट पोल का भी बनाया मज़ाक
पाकिस्तानी मीडिया ने लोकसभा चुनावों के बाद चैनल्स द्वारा जारी किये गए एग्जिट पोल का भी मज़ाक उड़ाया। मीडिया में कहा जा रहा है कि ‘लगभग हर एग्जिट पोल ने पीएम मोदी की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया था। कई एग्जिट पोल ने 400 तक सीटें मिलने का दावा जताया था। लेकिन वास्तविक परिणामों ने एग्जिट पोल के अनुमानों को झुठला दिया।

About The Author