Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : इस सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, अखिलेश ने कहा-ये सरेआम लोकतंत्र की है हत्या

Loksabha Election :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी की खजुराहो लोकसभा सीट की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

Loksabha Election : खजुराहो : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा है। यहां खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। बता दें कि इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग में यह सीट सपा के खाते में गई थी। लेकिन अब मीरा का पर्चा निरस्त होने से BJP प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। BJPने यहां से प्रदेश प्रमुख वी.डी. शर्मा को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास की य बड़ी घटना है।

नामांकन निरस्त होने का बताया ये कारण
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन फॉर्म पर मीरा दीपक यादव के हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया। अब खजुराहो में सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ही अकेले रह गए। सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी।

सरेआम लोकतंत्र की हत्या-अखिलेश
इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फॉर्म लिया ही क्यों। उन्होंने आगे कहा कि, ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा, जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फॉर्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।

About The Author