Mon. Dec 15th, 2025

Loksabha Election : PM मोदी पर मीसा ने किया प्रहार, कहा-लालू का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

Loksabha Election :

Loksabha Election : लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भर्ती ने PM मोदी पर तेज़ प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि PM मोदी लालू यादव का कुछ भी नहीं बिगड़ पाएंगे।

Loksabha Election : पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालूजी हमेशा कहते हैं कि देश खतरे में है, संविधान खतरे में है। वो यह भी कहते हैं कि BJP की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। 2 बार 10 साल के लिए जनता ने इनको मौका दिया और विकास का वादा PM मोदी की सरकार ने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह सब बातें करते हैं। उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया। हमलोगों ने जो वादा किया वह बिहार में करके दिखाया है। हमें जब मौका मिला तो हमने जो कहा, वह करके दिखाया है।

5 किलो चावल देकर बनाया बंधुआ
हमने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था और अब तक 4 लाख 5 हजार लोगों को नौकरी दे चुके हैं। मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 किलो चावल देकर लोगों को बंधुआ मजदूर बना लिया है। मीसा ने आगे कहा कि वो (PM) तो कह रहे हैं कि 400 पार जाएंगे, लेकिन वो बताएं कि देश के लोगों से उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कितने वादे पूरे हुए? 15 लाख हर खाते में आएंगे, बेरोजगारों के लिए कहा था कि हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देंगे। तो किसको नौकरी मिली है ? इसलिए ही PM ऐसी बातें करते हैं।”

रामकृपाल यादव पर भी बोला हमला
मीसा ने अपने मुंह बोले चाचा और एनडीए के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब मैं इस क्षेत्र में जाती हूं, तब देखती हूं कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है और जब वहां की जनता से पूछती हूं तो वह लोग भी यही कहते हैं कि आज तक एक भी काम नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा की जनता एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव को उनकी सही जगह दिखाइए।”

About The Author