Tue. Jul 1st, 2025

Loksabha Election : नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना ने विपक्ष को दी चुनौती, कहा- मैं लड़ाई झगड़े नहीं करती लेकिन…

Loksabha Election

Loksabha Election : हिमाचल के मंडी सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना रनौत ने विपक्षियों को एक चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मैं लड़ाई झगड़े नहीं करती लेकिन मैं चुपचाप सहती भी नहीं।

Loksabha Election : मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने विपक्षयीयों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लड़ाई झगड़ा नहीं करती, लेकिन अगर कोई उनपर हमला करता है तो वो चुपचाप सहती भी नहीं हैं। बता दें कि मंगलवार को कंगना ने मंडी सीट से नामांकन दर किया है। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसा कहते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा है।

विक्रमादित्य को दी चेतावनी
कंगना ने नामांकन के बाद इंटरव्यू दिया और कहा कि मंडी लोकसभा सीट से उनकी जीत उनके जीवन का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी। इंटरव्यू में कंगना ने मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भी तीखी टिप्पणी की है। कंगना ने विक्रमादित्या को इशारों में चेतावनी भी दे दी है।

मैं लड़ाई झगड़े नहीं करती लेकिन…
कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को इशारों में चेतावनी देते हुए कहा है कि मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर मुझ पर हमला होता है, तो मैं उनमें से नहीं हूं जो इसे चुपचाप सह ले। अगर आप मुझे एक बार मारते हैं, तो मुझसे कई बार मार खाने के लिए तैयार भी रहें। आपको बता दें कि जब से कंगना को मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है तभी से उनके और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।

About The Author