Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : बिहार में PM मोदी ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा-भारत का नाम खराब किया

Loksabha Election :

Loksabha Election : बिहार में PM मोदी ने एक रैली के दौरान लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD-कांग्रेस जैसी पार्टियों ने पूरे विश्व में भारत का नाम खराब किया।

Loksabha Election : जमुई : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 4 अप्रैल को बिहार के जमुई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये कोई विजय रैली या चुनावी रैली है। उन्होंने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। PM ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुज़ुर्ग, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है। केंद्र सरकार ने जन कल्याण को भी हमेशा से प्राथमिकता दी है। मोदी की गारंटी है कि विकास का काम चलता रहेगा।

लालू परिवार पर बोलै हमला
PM मोदी ने जमुई की सभा में बगैर नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हमेशा इस बात को याद रखें कि जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो विकास नहीं कर सकता। इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली। नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे लेकिन एक भी दाग नहीं लगा। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। RJD और कांग्रेस वाले जनता का सारा पैसा लूट लेते थे।”

चिराग पासवान को बताया छोटा भाई
जनसभा को सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,“आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से BJP और NDA के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।”

कांग्रेस-RJD ने किया भारत का नाम खराब
अपना सम्बोधन जारी रखते हुए PM मोदी ने कहा की, “2024 का चुनाव भारत और भविष्य के लिए निर्धारक है। ये चुनाव विकसित भारत और बिहार का संकल्प है। आज एक तरफ RJD-कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम खराब किया था। दूसरी तरफ हम हैं जिनका लक्ष्य विकसित भारत और विकसित बिहार है।”

About The Author