Tue. Jul 22nd, 2025

Loksabha Election : गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा-सेल्फ गोल कर रही है कांग्रेस

Loksabha Election

Loksabha Election : BJP नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस वायनाड के वोटर्स के साथ धोखाधड़ी कर रही है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं के साथ धोखा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से आखिरी मौके पर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले को कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल बताया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि यह वायनाड की जनता के साथ सरासर धोखाधड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा।

राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो केवल वायनाड से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था। जब वायनाड का चुनाव खत्म हो गया और ऐसा इनपुट मिला कि वहां से जीतने की संभावना कम है तो फिर दूसरी सीट से भी लड़ने का फैसला लिया। वो भी अपने पहली सीट अमेठी से चुनाव नहीं लड़े बल्कि उस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया जिस पर उनकी मां चुनाव लड़ती रही हैं।

सेल्फ गोल खेल रही कांग्रेस
गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस सेल्फ गोल कर रही है। पहले ही यह ऐलान करना चाहिए कि दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। वल्लभ ने कहा कि राहुल अमेठी से इसलिए भी नहीं लड़े कि वहां कि जनता उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती।

About The Author