Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : पूर्व कांग्रेसी BJP में शामिल, आज ही दिया था कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा

Loksabha Election :

Loksabha Election : पूर्व कांग्रेसी गौरव वल्लभ ने BJP में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आज सुबह ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटका लग रहें हैं। पिछले 24 घंटे में कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जिसमें बॉक्सर विजेंदर सिंह कल ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस के बड़े नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। पार्टी छोड़ने के बाद गौरव वल्लभ ने भी आज BJP में शामिल हो चुके हैं। गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा , RJD उपेंद्र प्रसाद को विनोद तावडे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। ऐसे में पार्टी में बने रहना मुश्किल है।

इस्तीफे में बताई ये वजह
गौरव वल्लभ ने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने की वजह बताई। जिसमे उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के अंदर सहज नहीं महसूस कर रहे हैं। उन्होंने खुद को एक सनातनी और शिक्षक बताते हुए कहा था कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं और कांग्रेस पार्टी में नए विचारों के लिए अब जगह नहीं है। बता दें कि गौरव वल्लभ कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के रूप में ज्यादा चर्चित हुए। टीवी बहस के जरिए उनकी लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।

कांग्रेस पर लगाए आरोप
गौरव वल्लभ ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर दिशाहीन होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि,‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।’

About The Author